Technical View: निफ्टी 50 ने हफ्ते की निराशाजनक शुरुआत की। इंडिया VIX में लगातार गिरावट के बावजूद 22,600 के आसपास ट्रेंडलाइन सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ दिया। इंडेक्स आज 24 फरवरी को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार की गैप-डाउन ओपनिंग के कारण मंदड़ियों को सोमवार को और अधिक ताकत मिली। ये आगे और करेक्शन की आशंका का संकेत दे रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेल-ऑन-रैली रणनीति की निरंतरता को देखते हुए, किसी भी रिबाउंड के कायम रहने की संभावना नहीं है। इंडेक्स में अगला सपोर्ट 22,400 पर दिख रहा है। इसके नीचे, प्रमुख सपोर्ट 22,000 पर है। हालांकि बाउंस-बैक के मामले में इसमें 22,700-22,800 पर तत्काल रेजिस्टेंस जोन है।