Get App

Technical View: अगर निफ्टी ने तोड़ा 22,400 का सपोर्ट लेवल तो बढ़ेगी मंदड़ियों को ताकत

Nifty की चाल पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि यह बाजार एक्शन सपोर्ट के निगेटिव ब्रेकआउट के साथ-साथ 22,700 के स्तर पर शॉर्ट टर्म मूवमेंट का संकेत दे रहा है। निफ्टी का अंतर्निहित रुझान निगेटिव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 22,400 के अगले सपोर्ट तक और और अधिक कमजोरी की आशंका है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 7:48 PM
Technical View: अगर निफ्टी ने तोड़ा 22,400 का सपोर्ट लेवल तो बढ़ेगी मंदड़ियों को ताकत
Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक यह 48,750 जोन से नीचे रहता है, तब तक 48,250 और फिर 48,000 के जोन की ओर कुछ कमजोरी देखी जा सकती है

Technical View: निफ्टी 50 ने हफ्ते की निराशाजनक शुरुआत की। इंडिया VIX में लगातार गिरावट के बावजूद 22,600 के आसपास ट्रेंडलाइन सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ दिया। इंडेक्स आज 24 फरवरी को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार की गैप-डाउन ओपनिंग के कारण मंदड़ियों को सोमवार को और अधिक ताकत मिली। ये आगे और करेक्शन की आशंका का संकेत दे रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेल-ऑन-रैली रणनीति की निरंतरता को देखते हुए, किसी भी रिबाउंड के कायम रहने की संभावना नहीं है। इंडेक्स में अगला सपोर्ट 22,400 पर दिख रहा है। इसके नीचे, प्रमुख सपोर्ट 22,000 पर है। हालांकि बाउंस-बैक के मामले में इसमें 22,700-22,800 पर तत्काल रेजिस्टेंस जोन है।

निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 22,609 पर खुला। ये पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच निगेटिव जोन में रहा। सत्र के अंत में 243 अंक (1.06 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 22,553 पर बंद हुआ।इससे पहले इंडेक्स 22,519 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर मामूली अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

मंगलवार 25 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

तकनीकी रूप से, यह बाजार एक्शन सपोर्ट के निगेटिव ब्रेकआउट के साथ-साथ 22,700 के स्तर पर शॉर्ट टर्म मूवमेंट का संकेत दे रहा है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, यह अच्छा संकेत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें