Get App

Technical View: निफ्टी 23900 का लेवल बचाने में नाकामयाब रहा तो 23,700 तक लुढ़क सकता है इंडेक्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। यदि इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर को होल्ड करता है और आगे रिकवरी दिखाता है, तो यह डेली चार्ट पर एक डबल-बॉटम पैटर्न बना सकता है। इंडेक्स में 23,900 से ऊपर, 24,050 तत्काल रेजिस्टेंस है। लेकिन यदि इंडेक्स 23,900 से नीचे टूटता है, तो निफ्टी फिसलकर 23,700 तक जा सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 6:21 PM
Technical View: निफ्टी 23900 का लेवल बचाने में नाकामयाब रहा तो 23,700 तक लुढ़क सकता है इंडेक्स
Sharekhan के कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में 52,000 के उच्च स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस के साथ 'उछाल पर बिकवाली' की सलाह होगी

Technical View: निफ्टी 50 में एक गैप-डाउन शुरुआत हुई। आज 19 दिसंबर को इसमें 1 प्रतिशत की तेज गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 के लिए पहले की अपेक्षा दर में कम कटौती का संकेत दिया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंडेक्स दिन के निचले स्तर से 70 अंकों की रिकवरी दिखाते हुए 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। यदि इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर को बनाए रखता है और आगे रिकवरी दिखाता है, तो यह डेली चार्ट पर एक डबल-बॉटम पैटर्न बना सकता है। इंडेक्स में 23,900 से ऊपर, 24,050 तत्काल रेजिस्टेंस है। इसके बाद 24,250 पर अगला रेजिस्टेंस है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से 23,900 से नीचे टूटता है, तो निफ्टी फिसलकर 23,700 तक जा सकता है।

निफ्टी आज 300 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 23,877 पर खुला। ये पूरे सत्र में दबाव में रहा। बाजार के अंत में 247 अंकों की गिरावट के साथ 23,952 पर बंद हुआ। इसमें लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। इसके बावजूद, इंडेक्स ने डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह शुरुआती निचले स्तरों से उबर गया। वीकली चार्ट पर, इंडेक्स 3.3% नीचे रहा। इससे एक बड़ा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन गया।

शुक्रवार 20 दिसंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा, "निफ्टी में अगला मुख्य सपोर्ट 23,700 के स्तर के आसपास 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर है। इससे नीचे ब्रेक आने पर ये इंडेक्स के लिए और गिरावट का कारण बन सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें