Technical View: अगर निफ्टी में 25,400 का लेवल टूटा तो दिखेगी शॉर्ट टर्म बिकवाली, बैंक निफ्टी में ये लेवल्स होंगे अहम

Nifty पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि साइडवेज रेंज मूवमेंट में इसमें डोजी पैटर्न बना। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान उतार-चढ़ाव भरा है, लेकिन निकट अवधि में तेजी बरकरार है। उन्होंने कहा, "यहां से कोई भी कमजोरी आने पर इंडेक्स को 25,300 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। इसमें अगला ओवरहेड रेजिस्टेंस 25,700 पर दिख रहा है

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि इसका व्यापक रुझान सकारात्मक बना हुआ है और किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए

Technical View: सोमवार को पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 सुस्त रहा। आज 7 जुलाई को यह सपाट बंद हुआ। बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स ने यू.एस.-भारत व्यापार समझौते का इंतजार किया। ये संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पारस्परिक शुल्क लगाने पर 90-दिवसीय रोक की 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले सतर्क नजर आये। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंडेक्स को 25,300-25,350 के जोन में सपोर्ट लेने की आवश्यकता है। ये अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के अनुरूप नजर आ रहा है। ये जोन पहले रेजिस्टेंस के रूप में नजर आ रहा था। इसमें 26,277 से 21,744 तक 78.6% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर दिख रहा है। इस जोन से नीचे, 25,200 (20-डे ईएमए) पर नजर रखनी चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उच्चतर स्तर पर, 25,500-25,600 रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम कर सकता है।

मंगलवार 8 जुलाई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

निफ्टी 25,450 पर निचले स्तर पर खुलने के बाद, इसने 25,490 का इंट्राडे हाई और 25,407 का निचला स्तर छुआ। इसने 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,461 पर सत्र को समाप्त किया। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत देता है।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि साइडवेज रेंज मूवमेंट में इस डोजी पैटर्न के बनने के बाद, पैटर्न की भविष्यवाणी सीमित हो सकती है। उनके अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान उतार-चढ़ाव भरा है, लेकिन निकट अवधि में तेजी बरकरार है। उन्होंने कहा, "यहां से कोई भी कमजोरी आने पर इंडेक्स को 25,300 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। इसमें अगला ओवरहेड रेजिस्टेंस 25,700 पर नजर आ रहा है।"

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, जानें किस स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली

मंगलवार 8 जुलाई को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी में भी आज उतार-चढ़ाव भरा और रेंजबाउंड सत्र रहा। यह 83 अंक गिरकर 56,949 पर बंद हुआ। इसमें डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बना। इंडेक्स पिछले सप्ताह के निचले स्तर 56,600 से काफी ऊपर रहा। इस लेवल के आगामी सत्रों में सपोर्ट के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। हालांकि, 57,500 के उच्च स्तर पर रेजिस्टेंस बनने की उम्मीद है।

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों को उम्मीद है कि बैंकिंग इंडेक्स आने वाले सत्रों में 56,000-57,500 की सीमा में अपने कंसोलिडेशन को और आगे बढ़ाएगा। विश्लेषकों ने कहा, "केवल 57,500 से ऊपर की चाल से ही इंडेक्स आने वाले हफ्तों में 58,200-58,500 के स्तर की ओर आगे बढ़ता दिखेगा।"

उन्होंने सलाह दी कि बैंक निफ्टी का व्यापक रुझान सकारात्मक बना हुआ है और किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।