Get App

Technical View: निफ्टी में 24,450 का सपोर्ट टूटा तो बाजार पर होगा मंदड़ियों का कंट्रोल, बैंक निफ्टी के लिए 54,550 का लेवल अहम

निफ्टी पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि 24,800-24,900 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस से ऊपर एक स्थायी उछाल से शॉर्टटर्म गिरावट के अंत की पुष्टि हो सकती है। इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 24,450 पर नजर आ रहा है। Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि निफ्टी में एक ताजा बिकवाली तभी हो सकती है जब इंडेक्स में 24,450 के स्तर से नीचे ब्रेकआउट आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 22, 2025 पर 7:11 PM
Technical View: निफ्टी में 24,450 का सपोर्ट टूटा तो बाजार पर होगा मंदड़ियों का कंट्रोल, बैंक निफ्टी के लिए 54,550 का लेवल अहम
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें निरंतर उछाल के लिए, इंडेक्स को 55,100 से ऊपर टिकना चाहिए

Technical View: निफ्टी 50 ने पिछले दिन की बढ़त को गंवा दिया। इंडेक्स 22 मई को 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल ही में 25,116 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से पिछले पांच सत्रों में से चार में इंडेक्स में गिरावट नजर आई है। गिरावट के बावजूद, इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे ईएमए (24,470) और बोलिंगर बैंड (24,524) की मिडलाइन दोनों का बचाव करने में कामयाब रहा। हालांकि, यह औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 10-डे ईएमए (24,692) से नीचे बंद हुआ। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,450 के स्तर से नीचे टूट जाता है, तो मौजूदा अपट्रेंड उलट सकता है। ऊपर की ओर, 24,750-24,800 जोन से ऊपर इसमें एक पुलबैक देखा जा सकता है। इसके बाद 25,000 अगला प्रमुख स्तर है जिस पर नजर रखी जानी चाहिए।

निफ्टी 24,734 पर गिर कर खुला और पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहा। ये 24,462 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। कारोबार के आखिरी घंटे में इसने कुछ नुकसान को कम किया और 204 अंकों की गिरावट के साथ 24,610 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न निचले स्तरों पर बाईंग इंटरेस्ट और शॉर्टटर्म पुलबैक की संभावना को बढ़ाता है।

शुक्रवार 23 मई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, बाजार में उच्च बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि करने के लिए ऊपर की ओर अधिक चाल दिखने की आवश्यकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें