Get App

Technical view: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटा बुलिश कैंडल, जानें 22 मई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा कैंडल बनाया। ये पैटर्न उछाल के प्रयास का संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी वर्तमान में 24,700 के 10-डे ईएमए पर प्रारंभिक सपोर्ट बनाए हुए है। यदि यह स्तर टूट जाता है, तो अगला सपोर्ट 24,500 पर है। इसमें 25,000 से ऊपर की चाल से इंडेक्स 25,250-25,500 के स्तर की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 21, 2025 पर 6:16 PM
Technical view: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटा बुलिश कैंडल, जानें 22 मई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी की चाल पर बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्टों ने कहा कि इसमें किसी भी गिरावट का उपयोग खरीदारी के अवसरों के रूप में किया जाना चाहिए। इसमें प्रमुख सपोर्ट 54,000-53,500 के जोन में है

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेस ने बुधवार को तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इसमें दिग्गज वित्तीय शेयरों में जोरदार खरीदारी और एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुझानों ने सेंटीमेंट्स को बेहतर बनाया। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि निफ्टी का अगला बड़ा दिशात्मक मूव तभी आएगा जब इंडेक्स 24,400-25,200 के जोन से बाहर निकल जाएगा। बाजार में आज सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 81,596.63 पर बंद हुआ। इसने 835.2 अंकों की बढ़त के साथ 82,021.64 का इंट्राडे हाई छुआ। वहीं एनएसई पर निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,813.45 पर बंद हुआ।

बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स ने कहा कि निफ्टी ने एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न उच्च स्तरों पर रेजिस्टेंस का संकेत दे रहा है। इसका प्राइस एक्शन पिछले सत्र की रेंज के भीतर रहा, जो 24,800 के लेवल के पास विराम या कंसोलिडेशन का संकेत दे रहा है।

गुरुवार 22 मई को कैसी रह सकती निफ्टी की चाल

टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि हाल ही में हुई तेज रैली को पचाते हुए निकट अवधि में इंडेक्स कंसोलिडेट होगा। बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्टों ने कहा, "निफ्टी के ऊपर की ओर 25,200 का लेवल ब्रेक करने या नीचे की ओर 24,400 को पार करने के बाद ही इसमें कोई निर्णायक मूव सामने आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें