इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेस ने बुधवार को तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इसमें दिग्गज वित्तीय शेयरों में जोरदार खरीदारी और एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुझानों ने सेंटीमेंट्स को बेहतर बनाया। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी का अगला बड़ा दिशात्मक मूव तभी आएगा जब इंडेक्स 24,400-25,200 के जोन से बाहर निकल जाएगा। बाजार में आज सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 81,596.63 पर बंद हुआ। इसने 835.2 अंकों की बढ़त के साथ 82,021.64 का इंट्राडे हाई छुआ। वहीं एनएसई पर निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,813.45 पर बंद हुआ।
