Technical View: निफ्टी 50 ने रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट को बढ़ाया। 18 जून को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इसकी वजह ये है कि बाजार के निवेशक और ट्रेडर्स आज रात बाद में फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजों इंतजार करते नजर आये। हालांकि फेड फंड्स रेट में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ग्रोथ और महंगाई से संबंधित टिप्पणियों पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंडेक्स लगातार 24,700 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। ये लेवल 24,500 की ओर आगे की गिरावट से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 24,700 से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,000-25,200 के जोन पर नजर रखना जरूरी है। ।
