Get App

Technical View: निफ्टी ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ बनाया छोटा बुलिश कैंडल, जानें 19 जून कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार में शॉर्ट टर्म में गिरावट की उम्मीद है। इंडेक्स में 24,700 से नीचे के ब्रेक से निकट अवधि में 24,500-24,450 के स्तर की ओर अगला डाउनसाइड खुल सकता है। लेकिन खरीदारी का नया उत्साह 25,000-25,100 के स्तर के रेजिस्टेंस से ऊपर ही दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 6:17 PM
Technical View: निफ्टी ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ बनाया छोटा बुलिश कैंडल, जानें 19 जून कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इंडेक्स में 55,934 के मदर बार हाई से ऊपर एक ब्रेकआउट से ये 56,098-56,161 के मजबूत रेजिस्टेंस जोन की ओर जा सकता है

Technical View: निफ्टी 50 ने रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट को बढ़ाया। 18 जून को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इसकी वजह ये है कि बाजार के निवेशक और ट्रेडर्स आज रात बाद में फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजों इंतजार करते नजर आये। हालांकि फेड फंड्स रेट में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ग्रोथ और महंगाई से संबंधित टिप्पणियों पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंडेक्स लगातार 24,700 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। ये लेवल 24,500 की ओर आगे की गिरावट से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 24,700 से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,000-25,200 के जोन पर नजर रखना जरूरी है। ।

वोलैटिलिटी इंडेक्स बुल्स के लिए सहायक बना रहा। इंडिया VIX लगातार तीसरे सत्र में गिर गया। यें 15 अंक से नीचे 14.28 पर कारोबार करता नजर आया। इसमें 0.89 प्रतिशत की गिरावट रही, जिससे बुल्स को कुछ राहत मिली।

निफ्टी 50 ने 24,788 पर निचले स्तर पर खुलने के तुरंत बाद रिकवरी दिखाई। इंडेक्स ने 25,000 की ओर बढ़ने का प्रयास किया। इसने 24,948 के इंट्राडे हाई को छुआ। हालांकि, यह लंबे समय तक इस बढ़त को बनाए नहीं रख सका। इंडेक्स ने इन बढ़त को गंवा दिया। उसके बाद इसने रेंज बाउंड कारोबार किया। यह अंततः 41 अंकों की गिरावट के साथ 24,812 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडल बन गया। ये पैटर्न उच्च स्तरों पर बिक्री के दबाव का संकेत दे रहा है।

गुरुवार 19 जून को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें