निफ्टी आज यानी कि 3 अप्रैल को अस्थिर ट्रेड में मामूली रूप से उच्च स्तर पर बंद हुआ। ऑटो बिक्री के आंकड़े और मैन्युफैक्चरिंग डेटा तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 0.22 प्रतिशत बढ़कर 17,398 पर बंद हुआ। वहीं आज इंडेक्स उच्च खुला लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में देखी गई बिकवाली के चलते अपनी बढ़त को गंवा दिया। इसने 17,398 पर बंद होने से पहले रेंजबाउंड मूवमेंट (17,428-17,312) देखा। जिससे डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी निगेटिव कैंडल बन गई। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी नजर आई।