Technical View : निफ्टी ने 18,100 का लेवल फिर किया हासिल, 24 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि हम छोटे हफ्ते में बजट पूर्व रैली देख सकते हैं। आज मजबूत मोमेंटम के बावजूद निफ्टी 18,180 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पाया। 18,000 का लेवल ट्रेडर्स के लिए ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इंडेक्स इसके ऊपर 18,200-18,250 तक बढ़ सकता है। इंडेक्स 18,000 से नीचे 17,950-17,900 तक फिसल सकता है

अपडेटेड Jan 23, 2023 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी को 43,000 और 43,333 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 42,700 के स्तर से ऊपर टिकना होगा

निफ्टी 23 जनवरी को उच्च स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। दो दिनों की गिरावट के बाद 91 अंक बढ़कर 18,118 पर बंद हुआ। व्यापक खरीदारी और पॉजिटिव एशियाई और यूरोपीय संकेतों के कारण इसमें तेजी नजर आई। निफ्टी आज 18,118 पर उच्च खुला और दिन के उच्च स्तर 18,163 पर पहुंचने के लिए ऊपर की ओर बढ़ता गया। हालांकि इसने दोपहर में कुछ बढ़त को गंवा दिया। इसके बाद ये दिन के निचले स्तर 18,063 पर आ गया। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में 18,100 से ऊपर जाने में कामयाब रहा। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी पैटर्न बनाया। ये तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। यह पैटर्न बाजार में अनिश्चितता या बाजार के रुझान में उलटफेर की संभावना को भी दर्शाता है।

24 जनवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, 'अगर आशावाद जारी रहता है, तो हम छोटे हफ्ते में पूर्व-बजट रैली देख सकते हैं। आज मजबूत मोमेंटम के बावजूद निफ्टी 18,180 के रेजिस्टेंस स्तर को पार करने में नाकामयाब रहा।'


उन्हें लगता है कि इंडेक्स 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे चार्ट पर एक हायर बॉटम फॉर्मेशन भी बना रहा है। ये फॉर्मेशन काफी हद तक पॉजिटिव है।

ट्रेडर्स के लिए 18,000 का लेवल ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इसके ऊपर इंडेक्स 18,200-18,250 तक चढ़ सकता है। चौहान ने कहा कि 18,000 से नीचे जाने पर इसमें बिकवाली का दबाव तेज हो सकता है। इंडेक्स 17,950-17,900 तक फिसल सकता है।

Dealing Room: इन दो स्टॉक्स में हुई बंपर खरीदारी, डीलर्स को दोनो शेयर्स में बुल रन की उम्मीद

24 जनवरी को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी करीब 400 अंक बढ़कर 42,891 पर खुला लेकिन 43,000 पर टिके रहने में नाकाम रहा। यह सत्र के दूसरे भाग में 42,725 से 42,865 के बीच 150 अंकों के दायरे में घूमता रहा।

बाजार के आखिर में 314 अंक बढ़कर 42,821 पर बंद हुआ। इसने अपर एंड लोअर शैडो के साथ डेली स्केल पर एक छोटे आकार का बेयरिश कैंडल बनाया। ये फॉर्मेशन जो बुल्स और बेयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत देता है।

Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा "इसे 43,000 और 43,333 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 42,700 के स्तर से ऊपर टिकना होगा। इसमें 42,500 के बाद 42,222 के स्तर पर सपोर्ट देखने को मिलेगा।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

Sunil Matkar

Sunil Matkar

First Published: Jan 23, 2023 7:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।