Technical View: 5 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा लगातार सातवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने के बाद निफ्टी पूरे सत्र में दिशाहीन रहा और सपाट बंद हुआ। ऐसा लगा कि इंडेक्स ने पहले ही आरबीआई के फैसले को डिस्काउंट कर दिया था। एक और सत्र में ये 22,500 से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि आने वाले सत्रों में इंडेक्स के 22,700-22,800 के उच्च स्तर पर रेजिस्टेंस के साथ और मजबूत होने की उम्मीद है, बशर्ते यह 22,600 से ऊपर मजबूत क्लोजिंग देने में कामयाब हो। जबकि निचले स्तर पर 22,400-22,300 पर सपोर्ट जोन होने की संभावना है।