Technical View : बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव, 19000 का सपोर्ट टूटने पर Nifty में आएगी और गिरावट

Technical View : साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। इसने वीकली टाइम फ्रेम पर इन्वर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है जो बुलिश रिवर्सल की संभावना की ओर संकेत कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि आम तौर पर किसी गिरावट के बाद इस तरह के पैटर्न से निचले स्तर से वापसी के संकेत मिलते हैं

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 7:15 PM
Story continues below Advertisement
Technical View : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा है कि निफ्टी के लिए अल्पकालिक रुझान नकारात्मक बना हुआ है और आने वाले सत्रों में कुछ और कमजोरी की संभावना है

Technical View : निफ्टी में आज एक और कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली है। 25 अगस्त को निफ्टी 19266 के पिछले 8 हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने आज भारती बाजार पर भी असर डाला है। बाजार की नजर अब जैक्शन होल की सालाना मीटिंग में यूएस फेड चेयरमैन के भाषण पर टिकी हुई है। निफ्टी आज 121 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसने डेली चार्ट माइनर अपर और लोअल शैडो को साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक बनाया है। निफ्टी ने आज 19285 पर स्थित 50-DEMA के सपोर्ट को तोड़ दिया है। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर ये 19,250 के सपोर्ट को बचाने में कामयाब रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अह अगर निफ्टी 19250 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 19000 का स्तर देखने के मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19400 के आसपास तत्काल सपोर्ट है।

निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद

साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। इसने वीकली टाइम फ्रेम पर इन्वर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है जो बुलिश रिवर्सल (तेजी लौटने) की संभावना की ओर संकेत कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि आम तौर पर किसी गिरावट के बाद इस तरह के पैटर्न (इनवर्टेड हैमर)से निचले स्तर से वापसी के संकेत मिलते हैं।


उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव बना हुआ है और आने वाले कारोबारी सत्रों में इसमें कुछ और कमजोरी आने की संभावना है। हालांकि निकट अवधि में 19000 अंक के अहम सपोर्ट से निफ्टी एक बड़े उछाल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 19380 के स्तर पर तत्काल प्रतिरोध है।

क्या कहते हैं ऑप्शन आंकड़े

ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। उसके बाद 19300-19400 पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट है। वहीं, 19300 फिर उसके बाद 19400 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। दूसरी तरफ 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट रहा है। उसके बाद 19300-19200 पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट है। वहीं 19100 फिर उसके बाद 19300-19200 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि निफ्टी नियर टर्म में 19000-19500 की रेंज में कारोबर कर सकता है।

बाजार में आया करेक्शन स्वाभाविक, 19600 की बाधा पार करने पर निफ्टी में 20400 का स्तर मुमकिन : गोल्डीलॉक्स प्रीमियम

बैंक निफ्टी

हफ्ते के अंत में 0.87 फीसदी या 380 अंक की बढ़त के बाद बैंक निफ्टी ने भी वीकली चार्ट पर इनवर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है। लेकिन आज की बात करें तो बैंक निफ्टी 265 अंक नीचे 44231 पर बंद हुआ है। इसने दैनिक स्केल पर एक दोजी पैटर्न बनाया है। क्योंकि इसकी क्लोजिंग, ओपनिंग के बहुत करीब हुई है। ये पैटर्न तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत है।

निफ्टी बैंक में तेजी के रुझान के साथ रेंज बाउंड कारोबार की संभावना

बैंक निफ्टी सूचकांक में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच संघर्ष देखने को मिला जिसके चलते आज ये रेंज बाउंड रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 44000 के आसपास सपोर्ट दिखाई दे रहा है। इस लेवल पर काफी ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल गिरावट के खिलाफ एक मजबूत गढ़ के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 45000 के करीब रजिस्टेंस दिख रहा है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी तरफ आने वाले ब्रेकआउट से बाजार नई दिशा पकड़ सकता है। लेकिन वर्तमान में निफ्टी बैंक में तेजी के रुझान के साथ रेंज बाउंड कारोबार की संभावना दिख रही है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 25, 2023 7:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।