Credit Cards

टाटा के शेयर में 7% की तूफानी तेजी, कंपनी आज शाम जारी करने वाली है तिमाही नतीजे

Tejas Networks Share Price: तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज 18 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले आई है। तेजस नेटवर्क्स आज शाम मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। दोपहर 1.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 6.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,199 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Tejas Networks Share Price: तेजस नेटवर्क्स, टाटा ग्रुप की कंपनी है

Tejas Networks Share Price: तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज 18 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले आई है। तेजस नेटवर्क्स आज शाम मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। दोपहर 1.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 6.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,199 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। आज की तेजी को छोड़ दें, तो पिछले 3 महीनों से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी और इस दौरान इसका भाव करीब 17 फीसदी लुढ़का है। हालांकि इस इस साल अबतक कंपनी के शेयर करीब 37 फीसदी चढ़े हैं।

इस बीच, तेजस नेटवर्क्स को इस वित्त वर्ष के अंत तक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4G सेवाएं शुरू करने के लिए सभी जरूरी नेटवर्क इक्विपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा तेजस नेटवर्क्स को इस महीने के अंत तक वोडाफोन-आइडिया के साथ अपने नेटवर्क इक्विपमेंट्स ट्रायल्स के सफलतापूर्वक पूरा करने की उम्मीद है।

तेजस नेटवर्क्स ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ भी साझेदारी की है। मौजूदा रफ्तार से कंपनी ने इस साल के अंत तक 75,000 नेटवर्क साइट्स या टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरा नेटवर्क पूरी तरह से तैनात और ग्राहकों के लिए चालू होने की उम्मीद है।


एक रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से कहा गया है, "नेटवर्क लगाने की प्रक्रिया के दौरान कुछ साइट्स में उनकी दूरदराज की स्थिति के चलते देरी होती है। इसके चलते बिजली की उपलब्धता और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हमारा नेटवर्क लगभग तैयार है।"

बता दें कि तेजस नेटवर्क्स, टाटा ग्रुप की कंपनी है। यह कंपनी टेलीकॉम कंपनियों के लिए कई तरह के इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करती है। यह TCS के साथ साझेदारी में करीब 15,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है

यह भी पढ़ें- शंकर शर्मा ने बेच दिए Brightcom Group के शेयर? सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न ने उठाए कई सवाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।