Credit Cards

Godrej Agrovet में टेमासेक की आर्म ने बेची 1.4% हिस्सेदारी, कितने करोड़ की रही डील

Godrej Agrovet Stake Sale: बिक्री के बाद, गोदरेज एग्रोवेट में वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 7.77 प्रतिशत से घटकर 6.36 प्रतिशत हो गई है। 13 सितंबर को गोदरेज एग्रोवेट के शेयर बीएसई पर करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 796.30 रुपये पर बंद हुए। गोदरेज एग्रोवेट में प्रमोटर्स के पास 74.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
शेयर बिक्री 785.13 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई।

टेमासेक होल्डिंग्स की एक शाखा वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स ने 13 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एग्रीबिजनेस कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) में 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 212 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी। टेमासेक होल्डिंग्स सिंगापुर की सरकारी मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट फर्म है। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के पास 389 अरब SGD की पोर्टफोलियो वैल्यू थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स ने गोदरेज एग्रोवेट में 27.10 लाख शेयर या 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

यह बिक्री 785.13 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई, जिससे डील की वैल्यू 212.77 करोड़ रुपये हो गई। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, गोदरेज एग्रोवेट में वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 7.77 प्रतिशत से घटकर 6.36 प्रतिशत हो गई है।

टेमासेक पहले भी कर चुकी है शेयर बिक्री


शेयरों को किसने खरीदा, इसकी डिटेल पता नहीं चल सकीं। मई 2022 में टेमासेक ने गोदरेज एग्रोवेट के 40 लाख शेयर 197 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम की थी। इससे पहले टेमासेक ने फरवरी 2020 में कंपनी में 204 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Bajaj Finserv का शेयर खरीदें, ब्रोकरेज ने कहा- इन 3 कारणों से 13% बढ़ सकता है भाव

6 महीने में 60 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा गोदरेज एग्रोवेट शेयर

13 सितंबर को गोदरेज एग्रोवेट के शेयर बीएसई पर करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 796.30 रुपये पर बंद हुए। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 15300 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 61 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 877.85 रुपये 15 जुलाई 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 447 रुपये 26 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया। कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,741.48 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 136.39 करोड़ रुपये रहा।

RIL Shares: रिलायंस ने निवेशकों को जारी किया फाइनल कॉल, बकाया राशि का भुगतान न करने पर शेयर होंगे जब्त!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।