Texmaco Rail का QIP इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, 300-400 करोड़ रुपये का साइज संभव- सूत्र

Texmaco Rail & Engineering Ltd का QIP इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है। धन जुटाने के लिए कंपनी QIP लाने पर विचार कर रही थी। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से कहा कि कंपनी QIP के जरिए फंड जुटा सकती है। इस QIP का साइज 300-400 करोड़ रुपये तक हो सकता है। QIP का फ्लोर प्राइस 128-130 रुपये/शेयर हो सकता है

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Texmaco Rail का शेयर आज दोपहर 1.13 बजे NSE पर 2.26 प्रतिशत या 3.30 रुपये चढ़कर 149.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Texmaco Rail  Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Ltd) का QIP इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है। ये कंपनी धन जुटाने के लिए QIP लाने पर विचार कर रही थी। अब हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कंपनी QIP के जरिए फंड जुटा सकती है। इस QIP का साइज 300-400 करोड़ रुपये तक हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा लाये जाने वाले QIP का फ्लोर प्राइस 128-130 रुपये/शेयर हो सकता है। कंपनी का शेयर आज दोपहर 1.13 बजे एनएसई पर 2.26 प्रतिशत या 3.30 रुपये चढ़कर 149.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

    सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने QIP का साइज और फ्लोर प्राइस पूरी डिटेल्स बताते हुए कहा कि इस क्यूआईपी का साइज कम से कम 300 करोड़ और ज्यादा से ज्यादा 400 करोड़ रुपये हो सकता है। यतिन ने कहा कि Texmaco Rail का ये QIP इस हफ्ते कभी भी लॉन्च हो सकता है। यहां तक कि इसे आज भी लॉन्च किया जा सकता है।

    फ्लोर प्राइस 128-130 रुपये/शेयर संभव


    यतिन ने आगे कहा कि सूत्र बता रहे हैं कि कंपनी विस्तार योजना के लिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। विस्तार योजना को पूरा करने के लिए कंपनी धन जुटाने के लिए क्यूआईपी ला रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी द्वारा लाये जाने वाले QIP का फ्लोर प्राइस 128-130 रुपये/शेयर हो सकता है।

    Daily Voice: ये 3 जोखिम रोक सकते हैं भारत का विकास रथ- अखिल भारद्वाज, Alpha Capital

    ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल होंगे बैंकर्स

    सूत्रों ने ये भी बताया कि कंपनी को क्यूआईपी के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल सकती है। बोर्ड कंपनी को 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे चुका है। इसके लिए कंपनी ने बैंकर्स का चयन भी कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि इस क्यूआईपी के लिए कंपनी ने ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल को बैंकर्स नियुक्त किया है।

    हालांकि इस खबर पर कंपनी ने से जवाब मांगे जाने पर उनकी तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया है। लिहाजा खबर पर कंपनी की ओर से रिस्पॉन्स का इंतजार है।

    बता दें कि टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड भारत में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह मुख्य रूप से रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव बनाने के साथ-साथ संबंधित सर्विसेस और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। कंपनी का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।