Textile Stocks: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद आज 8 जुलाई को भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियों के शेयरों में 7% तक की तेजी आई। सुबह 9.30 बजे के करीब, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 7% चढ़कर क्रमशः 967.85 रुपये और 533.1 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा सियाराम सिल्क मिल्स और नाहर स्पिनिंग मिल्स के शेयरों में भी 4% तक की तेजी देखी गई, जबकि केपीआर मिल के शेयरों में 2% की मजबूती दर्ज की गई।
