Get App

टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी, 7% तक उछले गोकलदास और KPR मिल के भाव, जानें कारण

Textile Stocks: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद आज 8 जुलाई को भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियों के शेयरों में 7% तक की तेजी आई। सुबह 9.30 बजे के करीब, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 7% चढ़कर क्रमशः 967.85 रुपये और 533.1 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:48 AM
टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी, 7% तक उछले गोकलदास और KPR मिल के भाव, जानें कारण
Textile stocks: अमेरिका ने बांग्लादेश से आने वाले टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर 35% का टैरिफ लगाने की घोषणा की है

Textile Stocks: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद आज 8 जुलाई को भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियों के शेयरों में 7% तक की तेजी आई। सुबह 9.30 बजे के करीब, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 7% चढ़कर क्रमशः 967.85 रुपये और 533.1 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा सियाराम सिल्क मिल्स और नाहर स्पिनिंग मिल्स के शेयरों में भी 4% तक की तेजी देखी गई, जबकि केपीआर मिल के शेयरों में 2% की मजबूती दर्ज की गई।

टैरिफ का असर

अमेरिका ने बांग्लादेश से आने वाले टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर 35% का टैरिफ यानी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह अप्रैल में घोषित 37% टैरिफ से थोड़ा कम जरूर है, लेकिन यह अब भी मूल टैरिफ दर 10% से कहीं अधिक है। यह नया टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा, और तब तक इसके ऊपर बातचीत की संभावना बनी हुई है।

ग्लोबल कॉम्पीटिशन में भारत को बढ़त

बांग्लादेश की अमेरिका में रेडीमेड गारमेंट बाजार में 9% हिस्सेदारी है, जबकि वियतनाम की हिस्सेदारी 19% है। भारत की बाजार हिस्सेदारी 6% है, लेकिन बढ़ते अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत को इन दोनों देशों पर कॉम्पिटिटिव बढ़त मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें