Market Outlook: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोश रहा। सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए बंधन एएमसी के VP Equities विराज कुलकर्णी ने कहा कि लार्ज कैप वैल्यूएशन अब रीजनेबल हैं। निफ्टी पिछले एक साल से लगभग फ्लैट है। अर्निंग्स ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही है। भारी सेलिंग से मार्केट पर दबाव दिखा। मिड और स्मॉल कैप में ज्यादा करेक्शन आया। अगले 6–12 महीने में अर्निंग्स पिकअप की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का वैल्युएशन लॉन्ग-टर्म एवरेज के पास है। लार्ज कैप में बेहतर सपोर्ट दिखता है। मिड और स्मॉल कैप में कंसोलिडेशन जरूरी है। स्मॉल कैप पर अभी पूरी तरह कंफर्ट नहीं है।
