Get App

Credit Score: कोशिश के बावजूद आपका क्रेडिट स्कोर नहीं बढ़ रहा? जानिए इसकी वजह

अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोन का आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाएगा। बैंक या एनबीएफसी अगर लोन देने को तैयार हो भी जाते हैं तो ज्यादा इंटरेस्ट रेट वसूलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:56 PM
Credit Score: कोशिश के बावजूद आपका क्रेडिट स्कोर नहीं बढ़ रहा? जानिए इसकी वजह
कई लोगों का क्रेडिट स्कोर इसलिए 500 या इससे कम होता है, क्योंकि वे पेमेंट की डेट मिस कर जाते हैं।

कई लोगों का क्रेडिट स्कोर कोशिश के बावजूद भी इम्प्रूव नहीं होता है। खराब क्रेडिट स्कोर के कई नुकसान होते हैं। लोन के अप्लिकेशंस रिजेक्ट हो सकते हैं। बैंक या एनबीएफसी लोन देते भी हैं तो उसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा रखते हैं। सच्चाई यह है कि खराब क्रेडिट स्कोर के लिए हमारी कुछ आदतें जिम्मेदार हैं, जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इन आदतों की पहचान कर उन्हें बदला जा सकता है।

कई बार पेमेंट का मिस होना

कई लोगों का क्रेडिट स्कोर इसलिए 500 या इससे कम होता है, क्योंकि वे पेमेंट की डेट मिस कर जाते हैं। ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का बिल एक या दो बार मिस करने का खराब असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। अगर बार-बार पेमेंट मिस होता है तो लॉन्ग टर्म में इससे काफी नुकसान होता है। बैंक और एनबीएफसी इसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार मानते हैं। अगर आप भी पेमेंट की तारीख मिस कर देते हैं तो आप पेमेंट रिमाइंडर या ऑटो डेबिट इंस्ट्रक्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। तय तारीख पर पेमेंट करने पर धीरे-धीरे आपका क्रेडिट स्कोर इम्प्रूव होना शुरू हो जाएगा।

उपलब्ध क्रेडिट का ज्यादा इस्तेमाल

हाई क्रेडिट यूटिलाइजेशन से क्रेडिट स्कोर घटने लगता है। अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 1,00,000 रुपये है और आप रेगुलर बेसिस पर 80,000 से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब है कि आप पर वित्तीय दबाव है। टोटल लिमिट के 30 फीसदी से कम यूटिलाइजेशन को अच्छा माना जाता है। हर महीने कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल इस बात का संकेत होता है कि आपकी कर्ज पर ज्यादा निर्भरता है। इसका निगेटिव असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें