Credit Cards

अमेरिकी बाजारों के भूकंप का दुनिया भर के बाजारों पर असर, बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा - अनुज सिंघल

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में आया भूकंप दुनिया भर के बाजारों पर असर डाल रहा है। US बॉन्ड बाजार का संकट सेंटिमेंट पर असर डाल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से मंदी का रिस्क बढ़ रहा है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
अनुज ने कहा कि इंडसइंड बैंक लगातार इंडसइंड बैंक से दूर रहने की सलाह दी है। पोजिशनल शॉर्ट्स को आज मुनाफा बुक करना चाहिए। आज बहुत बड़े गैप-डाउन में शॉर्ट मत करिये

अमेरिका के कर्ज संकट की चिंता से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 200 अंक फिसलकर 24500 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव है। ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में आया भूकंप दुनिया भर के बाजारों पर असर डाल रहा है। US बॉन्ड बाजार का संकट सेंटिमेंट पर असर डाल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से मंदी का रिस्क बढ़ रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हम कम गिरेंगे और ज्यादा चलेंगे? छोटी अवधि में ऐसे संकेत में चलना मुश्किल होता है। आज का FII डाटा काफी अहम होगा। अगर फिर बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा।

निफ्टी पर रणनीति

अब निफ्टी पर क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि अब 24,450-24,500 सबसे अहम सपोर्ट (20 DEMA) है। यह सपोर्ट नहीं कायम रहा तो निफ्टी 24,100 तक फिसल सकता है (200 DMA)। अगर आप ट्रेडर हैं तो खरीदारी करने की जल्दबाजी नहीं करें। बाजार दोनों तरफ के ट्रेड दे रहा है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज ने कहा कि निफ्टी बैंक 54,500 के नीचे ट्रेड कर रहा है। अब 54,000 पर अगला अहम सपोर्ट है। अगर FIIs की बिकवाली बढ़ी तो निफ्टी बैंक और गिरेगा।

फोकस वाले शेयरों पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि इंडसइंड बैंक लगातार इंडसइंड बैंक से दूर रहने की सलाह दी है। पोजिशनल शॉर्ट्स को आज मुनाफा बुक करना चाहिए। आज बहुत बड़े गैप-डाउन में शॉर्ट मत करिये। ये किचन सिंकिंग तिमाही हो सकती है। लेकिन नए CEO की अनिश्चितता बनी रहेगी। 19 साल में पहली बार इंडसइंड बैंक घाटे में आया है। गड़बड़ियों से नेटवर्थ पर 6 फीसदी का असर पड़ सकता है। MFI कारोबार पर कुल 2400 करोड़ रुपए की चपत लगी है।

इंडिगो पर अपनी राय देते हुए अनुज ने कहा कि वे इंडिगो पर 1800 रुपए के स्तर से ही पॉजिटिव हैं। कभी भी उल्टा-सीधा शॉर्ट ट्रेड नहीं दिया है। पिछली तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक 3800 तक आया था। वहां पर पोजिशन जोड़ने की सलाह थी। आज के नतीजों में एक बात का ध्यान रखें। पिछली तिमाही में कुंभ था और नंबर इसीलिए इतने बड़े हैं। आज ट्रेडिंग पोजिशन बुक कर सकते हैं। अब 'गिरावट में खरीदारी ' पर फोकस करिए। लंबे समय में 10,000 रुपए का टारगेट कायम है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।