अमेरिका के कर्ज संकट की चिंता से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 200 अंक फिसलकर 24500 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव है। ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में आया भूकंप दुनिया भर के बाजारों पर असर डाल रहा है। US बॉन्ड बाजार का संकट सेंटिमेंट पर असर डाल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से मंदी का रिस्क बढ़ रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हम कम गिरेंगे और ज्यादा चलेंगे? छोटी अवधि में ऐसे संकेत में चलना मुश्किल होता है। आज का FII डाटा काफी अहम होगा। अगर फिर बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा।