Get App

अमेरिकी बाजारों के भूकंप का दुनिया भर के बाजारों पर असर, बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा - अनुज सिंघल

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में आया भूकंप दुनिया भर के बाजारों पर असर डाल रहा है। US बॉन्ड बाजार का संकट सेंटिमेंट पर असर डाल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से मंदी का रिस्क बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 2:30 PM
अमेरिकी बाजारों के भूकंप का दुनिया भर के बाजारों पर असर, बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा - अनुज सिंघल
अनुज ने कहा कि इंडसइंड बैंक लगातार इंडसइंड बैंक से दूर रहने की सलाह दी है। पोजिशनल शॉर्ट्स को आज मुनाफा बुक करना चाहिए। आज बहुत बड़े गैप-डाउन में शॉर्ट मत करिये

अमेरिका के कर्ज संकट की चिंता से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 200 अंक फिसलकर 24500 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव है। ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में आया भूकंप दुनिया भर के बाजारों पर असर डाल रहा है। US बॉन्ड बाजार का संकट सेंटिमेंट पर असर डाल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से मंदी का रिस्क बढ़ रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हम कम गिरेंगे और ज्यादा चलेंगे? छोटी अवधि में ऐसे संकेत में चलना मुश्किल होता है। आज का FII डाटा काफी अहम होगा। अगर फिर बड़ी बिकवाली हुई तो सेंटिमेंट बिगड़ेगा।

निफ्टी पर रणनीति

अब निफ्टी पर क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि अब 24,450-24,500 सबसे अहम सपोर्ट (20 DEMA) है। यह सपोर्ट नहीं कायम रहा तो निफ्टी 24,100 तक फिसल सकता है (200 DMA)। अगर आप ट्रेडर हैं तो खरीदारी करने की जल्दबाजी नहीं करें। बाजार दोनों तरफ के ट्रेड दे रहा है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें