Get App

Gail share price : तीन महीने के हाई पर GAIL का शेयर, ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम

Gail share price : मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टैरिफ हाइक कंपनी के लिए अहम ट्रिगर का काम करेगा। करेक्शन के बाद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। सितंबर 2024 के हाई से वैल्युएशन में करेक्शन हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:39 PM
Gail share price : तीन महीने के हाई पर GAIL का शेयर, ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम
Gail share price: जनवरी 2026 में ट्रांसमिशन टैरिफ की समीक्षा की उम्मीद है। नए ट्रांसमिशन टैरिफ से वित्त वर्ष 2027 के मुनाफे में 11 फीसदी का उछाल संभव है

Gail share price : GAIL के शेयर में आज जोरदार तेजी है। शेयर तीन महीने की ऊंचाई पर है। मोतीलाल ओसवाल को इस शेयर में और तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। इसके चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल 3.12 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 6.04 रुपए यानी 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 186.44 रुपए हैं।

गेल (Gail) पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने गेल में 205 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। उसका कहना है कि टैरिफ हाइक कंपनी के लिए अहम ट्रिगर का काम करेगा। करेक्शन के बाद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। सितंबर 2024 के हाई से वैल्युएशन में करेक्शन हुआ है। ये शेयर एक साल के फॉरवर्ड कोर P/B 1.1 गुना के ऐतिहासिक औसत के करीब कारोबार कर रहा है, जो इसको आकर्षक बनाता है।

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जनवरी 2026 में ट्रांसमिशन टैरिफ की समीक्षा की उम्मीद है। नए ट्रांसमिशन टैरिफ से वित्त वर्ष 2027 के मुनाफे में 11 फीसदी का उछाल संभव है। सरकार नैचुरल गैस टैक्स के रैशनलाइजेशन पर काम कर रही है। FY27/28 में 2.6%/2.7% डिविडेंड यील्ड भी आकर्षक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें