Get App

Family Pension Rule: बच्चों को कब मिलेगी पिता की पेंशन? सरकार ने जारी किये नए नियम

Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं। ऐसे मामलों में जहां 2 या ज्यादा वाइफ होती हैं, तो पेंशन देने में दिक्कतें पेश आ रही थी। दिक्कत तब ज्यादा होती थी, जब 2 पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:16 PM
Family Pension Rule: बच्चों को कब मिलेगी पिता की पेंशन? सरकार ने जारी किये नए नियम
Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं।

Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं। ऐसे मामलों में जहां 2 या ज्यादा वाइफ होती हैं, तो पेंशन देने में दिक्कतें पेश आ रही थी। दिक्कत तब ज्यादा होती थी, जब 2 पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है। तब सरकार ने साफ कर दिया है कि उस मामले में पेंशन बच्चों को दी जाएगी। अभी तक ऐसे मामलों में पत्नियां और परिवार कोर्ट पहुंच जाता था।

सरकार ने ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए फैमिली पेंशन के नियमों क्लीयर कर दिया है। ताकि, किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न हो। ये सरकार ने साफ कर दिया है कि पेंशन कानूनी तौर पर शादीशुदा पत्नी को ही मिलेगा। पहली पत्नी या दूसरी पत्नी की मृत्यु के मामले में पेंशन उस पत्नी के बच्चों की दी जाएगी।

किसे मिलेगी पेंशन?

केंद्र सरकार ने अब यह साफ कर दिया है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी या पेंशनर्स की मृत्यु के बाद उसकी एक से अधिक पत्नियां बची हैं, तो फैमिली पेंशन किसे और कैसे मिलेगी। इसके लिए कर्मचारी पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 2021 के नियम 50 के तहत नई गाइडलाइन जारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें