Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं। ऐसे मामलों में जहां 2 या ज्यादा वाइफ होती हैं, तो पेंशन देने में दिक्कतें पेश आ रही थी। दिक्कत तब ज्यादा होती थी, जब 2 पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है। तब सरकार ने साफ कर दिया है कि उस मामले में पेंशन बच्चों को दी जाएगी। अभी तक ऐसे मामलों में पत्नियां और परिवार कोर्ट पहुंच जाता था।
