बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (29 अक्टूबर) को सिवान जिले के रघुनाथपुर और दरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। वे रधुनाथपुर से JDU उम्मीदवार विकास कुमार सिंह और दरौली से विष्णुदेव पासवान के समर्थन में वोट मांगने आए थे। सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने 'महागठबंधन' और खासकर RJD पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जंगलराज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार को फिर उस दौर में नहीं जाने दिया जाएगा।
