Get App

Bihar Chunav 2025: 'जैसा नाम वैसा काम' शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला

Bihar Elections 2025: योगी आदित्यनाथ ने रघुनाथपुर सीट से RJD उम्मीदवार और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा, "RJD ने यहां जिस उम्मीदवार को उतारा है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस जमीन पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कुख्यात के रूप में विख्यात रहा है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:14 PM
Bihar Chunav 2025: 'जैसा नाम वैसा काम' शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला
Bihar Chunav 2025: 'जैसा नाम वैसा काम' शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (29 अक्टूबर) को सिवान जिले के रघुनाथपुर और दरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। वे रधुनाथपुर से JDU उम्मीदवार विकास कुमार सिंह और दरौली से विष्णुदेव पासवान के समर्थन में वोट मांगने आए थे। सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने 'महागठबंधन' और खासकर RJD पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जंगलराज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार को फिर उस दौर में नहीं जाने दिया जाएगा।

RJD उम्मीदवार पर सीधा हमला 'जैसा नाम, वैसा काम'

योगी आदित्यनाथ ने रघुनाथपुर सीट से RJD उम्मीदवार और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा, "RJD ने यहां जिस उम्मीदवार को उतारा है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस जमीन पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कुख्यात के रूप में विख्यात रहा है। उन्होंने कहा, "नाम तो देखो ना, जैसा नाम वैसा काम। यह वही इलाका है, जहां तेजाब कांड हुआ था। चंदा बाबू के बेटों पर एसिड से हमला हुआ था।" योगी ने कहा कि अपराधियों को फिर से सिर उठाने का मौका नहीं देना चाहिए।

जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे: योगी आदित्यनाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें