Get App

IND vs AUS Women Pitch Report: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार भिड़ेंगे। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों के प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:20 PM
IND vs AUS Women Pitch Report: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा

IND vs AUS Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा। वहीं इससे पहले वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

पिछले महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार नतीजा क्या होगा ये कहना मुश्किल है, लेकिन रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 60 महिला वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 और भारत ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कितना मजबूत रहा है और 30 अक्टूबर 2025 को होने वाले सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें