IND vs AUS Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा। वहीं इससे पहले वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
