भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए देश के दो बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), मिलकर एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आधारित रियल-टाइम फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम विकसित कर रहे हैं। यह पहल डिजिटल भुगतान सुरक्षा को मजबूत बनाने और धोखाधड़ी को तुरंत रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।
