Get App

Critical Illness Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय नहीं चेक की ये डिटेल्स तो छूट तो जाएगा जरूरी कवरेज?

Critical Illness Health Insurance: ग्राहकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस कवर बेहद जरूरी है क्योंकि यह कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के खर्च को आसानी से कवर करता है। इस कवरेज के तहत बीमार होने पर बीमाधारक को एकमुश्त रकम मिलती है, जिससे इलाज का आर्थिक बोझ कम होता है और परिवार की वित्तीय सुरक्षा होती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 6:26 PM
Critical Illness Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय नहीं चेक की ये डिटेल्स तो छूट तो जाएगा जरूरी कवरेज?

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेते समय कई लोग गंभीर बीमारियों के कवरेज को नजर अंदाज कर देते हैं, जो बाद में भारी आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है। कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक, किडनी फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं और यह इलाज लंबे समय तक चलता है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस (CI) कवरेज जरूर लेना चाहिए, ताकि तकलीफ के साथ वित्तीय चिंता न हो।

गंभीर बीमारियों का कवरेज क्या है?

क्रिटिकल इलनेस कवरेज एक एक्स्ट्रा राइडर होता है जिसे आप अपनी हेल्थ या टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़ सकते हैं। इसके तहत कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल्योर और कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होता है। पॉलिसीधारक को बीमारी के निदान के बाद एकमुश्त राशि मिलती है, जो इलाज या अन्य जरूरी खर्चों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

क्यों जरूरी है यह कवरेज?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें