रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता होती है हर महीने की नियमित आमदनी का बंद हो जाना। ऐसी स्थिति में रिवर्स मॉर्गेज स्कीम बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर की कीमत के आधार पर बैंक से मासिक पेंशन जैसी राशि हासिल करने का मौका देती है। इस योजना के तहत घर बैंक के पास गिरवी रहता है, लेकिन मकान मालिक उसमें आराम से रह सकता है और घर बेचना या किराएदार का झंझट झेलना नहीं पड़ता।
