Get App

Amazon Layoffs: भारत में भी जाने लगीं जॉब्स, ऑफिसों में घबराहट; प्राइम वीडियो समेत इन टीम्स में छंटनी

Amazon Layoffs: कई कर्मचारियों ने रेडिट और स्लैक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर छंटनी की खबर और डिटेल शेयर की हैं। कंपनी का कहना है कि यह छंटनी उसे अधिक अधिक चुस्त और कम लालफीताशाही वाला संगठन बनाएगी। ज्यादातर कर्मचारियों को छंटनी के बारे में उनके मैनेजर्स ने इन वन-ऑन-वन मीटिंग के जरिए बताया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:01 PM
Amazon Layoffs: भारत में भी जाने लगीं जॉब्स, ऑफिसों में घबराहट; प्राइम वीडियो समेत इन टीम्स में छंटनी
यह छंटनी Amazon की ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है।

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन करीब 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। ऐसा कंपनी की लागत घटाने और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) को बढ़ावा देने की नीति के तहत किया जा रहा है। इस ग्लोबल छंटनी की आंच भारत में कर्मचारियों तक भी आ रही है। इसके चलते बुधवार को एमेजॉन इंडिया के ऑफिसेज में अनिश्चितता और घबराहट दिखी। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि मंगलवार, 28 अक्टूबर से कई विभागों में कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।

छंटनी विभिन्न टीमों में हो रही है। डिवाइसेज एंड सर्विसेज टीम्स, फाइनेंस एंड ग्लोबल ​बिजनेस सर्विसेज, कॉम्पिटीटर मॉनिटरिंग टीम और एचआर विभाग में छंटनी हुई है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा असर प्राइम वीडियो टीम पर होगा। प्रभावित कर्मचारियों में से अधिकांश बेंगलुरु में हैं। इसके अलावा चेन्नई और हैदराबाद में भी कुछ कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

ज्यादातर कर्मचारियों को छंटनी के बारे में उनके मैनेजर्स ने इन वन-ऑन-वन मीटिंग के जरिए बताया। वहीं कुछ को सीधे एग्जिट प्रोसेस, सीवरेंस पे और अन्य डिटेल वाले कागज देकर, उन्हें साइन करने के दो घंटे के अंदर नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया। सीवरेंस पे वह है, जो एक कंपनी छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को मुआवजे के तौर पर देती है।

प्रभावित कर्मचारियों को क्या ऑफर कर रही Amazon

सब समाचार

+ और भी पढ़ें