ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन करीब 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। ऐसा कंपनी की लागत घटाने और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) को बढ़ावा देने की नीति के तहत किया जा रहा है। इस ग्लोबल छंटनी की आंच भारत में कर्मचारियों तक भी आ रही है। इसके चलते बुधवार को एमेजॉन इंडिया के ऑफिसेज में अनिश्चितता और घबराहट दिखी। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि मंगलवार, 28 अक्टूबर से कई विभागों में कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।
