Nifty trading plan : आज नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत से जल्दी ही ट्रेड डील करने के बयान ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 26000 के ऊपर नजर आ रहा है। RIL, NTPC, POWER GRID और HDFC बैंक ने इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी नजर आ रही है। मिडकैप INDEX एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। मेटल शेयरों में लगातार पांचवे दिन खरीदारी हो रही है। 2 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी मेटल इंडेक्स नए शिखर पर है। साथ ही तेल-गैस और फार्मा में भी रफ्तार है।
