Get App

बाजार ने पकड़ी रफ्तार, मई में कैश मार्केट टर्नओवर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

मई में अब तक बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके चलते बीएसई मिडकैप 5.2 फीसदी से ज्यादा और स्मॉलकैप इंडेक्स 9 फीसदी से अधिक बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 11:08 AM
बाजार ने पकड़ी रफ्तार, मई में कैश मार्केट टर्नओवर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
दोनों एक्सचेंजों के एफएंडओ सेगमेंट में कुल एवरेज डेली टर्नओवर महीने-दर-महीने आधार पर 6 फीसदी से ज्यादा घटकर 215.72 लाख करोड़ रुपये रह गया है

भारतीय इक्विटी बाजारों में हाल ही में आई तेजी के कारण मई में कैश मार्केट में डेली एवरेज टर्नओवर बढ़कर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ये बाजार में मजबूती और निवेशकों के बढ़ते भरोसे का संकेत है। मई में अब तक बीएसई और एनएसई कैश सेगमेंट का कुल एवरेज डेली कारोबार 1.16 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ये सितंबर 2024 के बाद का हाइएस्ट लेवल है। इस मंथली बेसिस पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। यह कैश मार्केट टर्नओवर में बढ़त का लगातार तीसरा महीना रहा है।

फरवरी में 15 महीने के निचले स्तर से उबरने के बाद से अब तक कैश मार्केट के कुल कारोबार में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है, जो ट्रेडिंग गतिविधि में मजबूत तेजी का संकेत है। कई विश्लेषकों का कहना है कि कैश मार्केट के कारोबार में हाल ही में बढ़त का एक कारण से ब्लॉक और बल्क डील में आई तेजी हो सकती है। हाल ही में हुए बड़े सौदों में टीडी पावर, स्विगी, नाइका, इंडस टॉवर, केपीआर मिल, इटरनल और विशाल मेगा मार्ट के सौदे शामिल हैं।

एसकेआई कैपिटल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नरिंदर वाधवा का कहना है कि टैरिफ के मोर्चे पर मिली राहत (विशेष रूप से अमेरिका-चीन, अमेरिका-भारत) और पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम से भू-राजनीतिक चिंताएं कम हुई हैं, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें