भारतीय इक्विटी बाजारों में हाल ही में आई तेजी के कारण मई में कैश मार्केट में डेली एवरेज टर्नओवर बढ़कर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ये बाजार में मजबूती और निवेशकों के बढ़ते भरोसे का संकेत है। मई में अब तक बीएसई और एनएसई कैश सेगमेंट का कुल एवरेज डेली कारोबार 1.16 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ये सितंबर 2024 के बाद का हाइएस्ट लेवल है। इस मंथली बेसिस पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। यह कैश मार्केट टर्नओवर में बढ़त का लगातार तीसरा महीना रहा है।