वीकली क्लोजिंग सत्र के दौरान निफ्टी 50 में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। गुरुवार 22 मई को सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने की संभावना है। निवेशक ग्लोबल बांड बेच रहे हैं,जिससे डेट मार्केट में मंदी आ रही है। सुबह 7.30 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 50 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,789 पर दिख रहा था। इससे भी बाजार की सुस्त शुरूआत के संकेत मिल रहे हैं।