Result impact : नतीजों के बाद गोदरेज कंज्यूमर और श्रीराम फाइनेंस में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। गोदरेज कंज्यूमर के शेयर 39.70 रुपए यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 1158 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 1184.80 रुपए का है। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 38.80 रुपए यानी 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ 788 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 794.7 रुपए हैं।
