Vodafone Idea shares Price : वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 4.5% की तेजी, PE फर्म TGH के साथ निवेश के लिए बातचीत की खबर ने भरा जोश

Vodafone Idea share price : वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 4.5% की तेजी देखने को मिल रही है। PE फर्म TGH के साथ निवेश के लिए बातचीत की खबर ने इस शेयर में जोश भर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निवेश तभी होगा जब सरकार AGR और स्पेक्ट्रम भुगतान के बकाया सहित सभी देनदारियों को कवर करने वाला एक व्यापक पैकेज पेश करेगी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
Voda idea share price : अगर यह सौदा होता है तो TGH प्रमोटर का दर्जा ले लेगा और मौजूदा प्रमोटरों आदित्य बिड़ला समूह और ब्रिटेन की वोडाफोन से नियंत्रण उसके हाथ में आ जाएगा

Vi share price :  टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में 3 नवंबर को 4.5% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी पीई फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) कंपनी में 4-6 बिलियन डॉलर का निवेश करने और ऑपरेशन कंट्रोल लेने के लिए बातचीत कर रही है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में तेजी आई है। इकोनॉमिक टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश तभी होगा जब सरकार AGR और स्पेक्ट्रम भुगतान के बकाया सहित सभी देनदारियों को कवर करने वाला एक व्यापक पैकेज पेश करेगी।

TGH ले लेगा  प्रमोटर का दर्जा, मौजूदा प्रमोटरों के हाथ से निकल जाएगा कंपनी का कंट्रोल 

इकोनॉमिक टाइम्स को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अगर यह सौदा होता है तो TGH प्रमोटर का दर्जा ले लेगा और मौजूदा प्रमोटरों आदित्य बिड़ला समूह और ब्रिटेन की वोडाफोन से नियंत्रण उसके हाथ में आ जाएगा।


मौजूदा प्रमोटरों की हिस्सेदारी होगी कम

इस रिपोर्ट के मुताबिक TGH द्वारा किए गए निवेश से मौजूदा प्रमोटरों की हिस्सेदारी कम हो जाएगी और सरकार समय के साथ बकाया राशि को इक्विटी में बदलकर 49% से कम हिस्सेदारी बनाए रख सकती है। वर्तमान में, सरकार के पास कंपनी की 48.99% हिस्सेदारी है,जबकि आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन पीएलसी के पास 9.50% और 16.07% हिस्सेदारी है।

कैसी रही शेयर की चाल

3 नवंबर को 11.45 बजे के आसपास एनएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 9.2 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचने के बाद 1.4 फीसदी बढ़कर 8.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक इस शेयर में 15 फीसदी की बढ़ हुई है।

 

Stock Market : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी, छोटे- मझोले शेयरों में तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।