Delhi AQI Today: दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जहां आनंद विहार इलाके में AQI 392 दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में AQI 347 रहा। इन दोनों क्षेत्रों में धुंध और धूल की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। निवासियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय हवा में जलन और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों जैसे लोधी रोड और तिलक मार्ग में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 153 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। इसके अलावा, कर्तव्य पथ क्षेत्र में AQI 278 ('खराब' श्रेणी) रहा, जबकि अक्षरधाम मंदिर के पास AQI भी 392 दर्ज किया गया।
