Get App

Delhi AQI: हल्की बारिश और हवाओं की वजह से दिल्ली वालों को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत! करीब 400 से 300 पर आ गया दिल्ली-NCR का AQI

Delhi AQI Today: IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध बनी रहेगी। हालांकि, अभी घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। लेकिन धुंध के साथ प्रदूषण भी जारी रहेगा। जबतक तेज हवाएं या फिर बारिश नहीं होती तब तक दिल्ली की हवा जहरीली बनी रहेगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 7:42 AM
Delhi AQI: हल्की बारिश और हवाओं की वजह से दिल्ली वालों को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत! करीब 400 से 300 पर आ गया दिल्ली-NCR का AQI
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बीते 24 घंटों के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है

Delhi AQI Today: दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जहां आनंद विहार इलाके में AQI 392 दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में AQI 347 रहा। इन दोनों क्षेत्रों में धुंध और धूल की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। निवासियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय हवा में जलन और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों जैसे लोधी रोड और तिलक मार्ग में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 153 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। इसके अलावा, कर्तव्य पथ क्षेत्र में AQI 278 ('खराब' श्रेणी) रहा, जबकि अक्षरधाम मंदिर के पास AQI भी 392 दर्ज किया गया।

वैसे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बीते 24 घंटों के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई, जिसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जो 400 के आसपास चल रहा था, वह रात तक गिरकर 300 के करीब आ गया। इसके साथ ही करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास कराया।

प्रमुख शहरों का वर्तमान तापमान और AQI

तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली। सुबह जहां कई इलाकों में AQI करीब 380-400 था वहां रात में बड़ी गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें