Gold Rate Today In India: डॉलर की मजबूती और फेड के आक्रामक रुख के चलते गोल्ड पर दबाव बना हुआ है। इस वजह से एक दिन की तेजी के बाद फिर गोल्ड फिसल गया और आज लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है। दो दिन दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹710 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹660 नीचे गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की तेजी के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹3100 सस्ती हुई है।
