Top 4 Intraday Stocks: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 500 प्वाइंट के दबाव के साथ 24350 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी और मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। INDIA VIX 3% ऊपर जाता हुआ नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने इंडियन होटल्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मुथूट फाइनेंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए टाटा मोटर्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने कोरोमंडल इंटरनेशनल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Indian Hotels
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Indian Hotels के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 740 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 32.55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Muthoot Finance में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Muthoot Finance में 2288 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2356/2400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2264 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Tata Motors
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Tata Motors पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Motors में 666 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 650 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Coromandel International
Mirae Asset Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Coromandel International का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Coromandel International के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2260 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2545 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)