Market trend: मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड दोनों ही अपने टॉप पर पहुंच चुके हैं। अब यहां से इनमें गिरावट आनी चाहिए। अब आगे हमें इक्विटी में फिर से पैसा आता दिखेगा। बाजार अब जोरदार तेजी के लिए तैयार है। यहां कुछ भी शॉर्ट करना खतरे से खाली नहीं है। ट्रेडरों को शॉर्ट सेलिंग से दूर रहने की सलाह है। इस तेजी में एचडीएफसी बैंक जैसा शेयर भी नया हाई लगाता दिख सकता है। बाजार में 25-30 शेयरों का डाइवर्सीफाइड एक्सपोजर लेकर काफी मोटा पैसा बनेगा।
बाजार और मोहब्बत दोनों में बहुत अक्ल लगाने की जरूरत नहीं
सुशील ने आगे कहा कि बाजार और मोहब्बत दोनों में बहुत अक्ल लगाने की जरूरत नहीं है। ज्यादा अक्ल लगाने में इन दोनों में असफलता ही मिलती है। हर चीज का कारण न खोजें ओर रिलैक्स रहें। सुशील का कहना है कि आईटी में अभी और करेक्शन बाकी है। IT शेयरों से दूर रहें। लेकिन रेलवे, डिफेंस और स्टील के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी।
रियल्टी के शेयरों में सुपर बुलिश, टाटा स्टील में भी 60-70 फीसदी की तेजी मुमकिन
सुशील ने कहा एनएमडीसी का शेयर यहां से थ्री बैगर हो सकता है। स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां से तीन गुना भाग सकता है। टाटा स्टील में भी 60-70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील केडिया रियल्टी के शेयरों में सुपर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 2025 में रियल्टी सेक्टर में तमाम टू और थ्री बैगर देखने को मिलेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।