Get App

"Make or Break" हालात से गुजरने के लिए तैयार बाजार, Relative strength वाले शेयरों में ही बनेगा पैसा

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बाजार अब एक Make or Break हालात से गुजरने के लिए तैयार है। आज बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है। कल निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है।अनुज के मुताबिक निफ्टी 24,350 के ऊपर अगर बंद हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा। वहीं 23,950 के नीचे अगर बंद हुआ तो बड़ा निगेटिव होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 8:53 AM
"Make or Break" हालात से गुजरने के लिए तैयार बाजार, Relative strength वाले शेयरों में ही बनेगा पैसा
अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 2 दिनों में बाजार में नई तेजी देखने को नहीं मिली है। बाजार में गैपअप हो रहा है लेकिन टिक नहीं रहा।

Market Collapse BIG Reasons: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 25 नवंबर को निफ्टी का हाई 24351 पर था जबकि निफ्टी का लो 24135 पर था। वहीं 26 नवंबर को निफ्टी का हाई 24343 पर था जबकि लो 24,125 पर था। उन्होंने आगे कहा कि टेक्निकली कल निफ्टी ने lower high और lower low बनाया। कल का open ही निफ्टी का कल का high भी था। बाजार के पास इस समय सबसे मजबूत कड़ी IT है। इस महीने निफ्टी IT 9% चला, कल नया हाई बनाया।

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक भी आउटपरफॉर्म कर रहा है, इस महीने 1.4% चला। बाजार की दिक्कत बाकी 2 बड़े स्तंभ है। पहला RIL और खपत से जुड़े शेयर। इस महीने RIL नीचे है और FMCG और ऑटो भी फिसले हैं। पिछले 2 दिनों से Market breadth पॉजिटिव है। अभी के लिए नई मंदी सिर्फ 23,800-23,900 के नीचे बंद होने पर आएगी। अलर्ट , जबतक 24,050 का 20 DEMA बच रहा है, निफ्टी का टेक्सचर पॉजिटिव है।

बाजार: क्या है अब टेक्सचर?

अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 2 दिनों में बाजार में नई तेजी देखने को नहीं मिली है। बाजार में गैपअप हो रहा है लेकिन टिक नहीं रहा। बाजार में भरोसे की अब भी शायद कमी है। FIIs ने दूसरे दिन लगातार कैश में खरीदारी की है। कल की FIIs की खरीदारी में कोई MSCI वाला फैक्टर भी नहीं है। टेक्निकली कल FIIs ने 39 दिन बाद पहली बार असल में खरीदारी की है। लेकिन, FIIs के रवैये का अंदाज लगाना मुश्किल हो गया है, कल फिर शॉर्ट जोड़ दिए। अगर 3-4 दिन FIIs की खरीदारी आ गई तो भरोसा काफी बढ़ जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें