Rockstud Capital के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मैं काफी पहले से कहता आया हूं कि बाजार हैवी लग रहा है जिसके चलते इस साल बाजार में करेक्शन जरुर देखने को मिलेगा। और बाजार की ये गिरावट जल्द रुकने वाली नहीं है। बाजार में यहां से और 5 फीसदी गिरावट आ सकती है। बाजार की गिरावट का ज्यादा असर हम मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर देख सकते है। इस फाइनेंशियल ईयर में निफ्टी निगेटिव क्लोजिंग देगी। भारत से ज्यादा चीन के बाजारों के वैल्यूएशन अट्रेटिव लग रहे है। जिसके चलते एफआईआई का रूझान उस तरह भी मूड़ा है। ऐसे में नए निवेशकों को सलाह होगी कि अगर वह नई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें।