बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि 26 अगस्त को पहली बार 27,272 का लक्ष्य बोला था। एक महीने में करीब-करीब आधा लक्ष्य हासिल हुआ। क्या बाकी का आधा अक्टूबर में ही लगेगा? अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में मोमेंटम अब काफी मजबूत है। ये बाजार डे ट्रेडर्स का नहीं पोजीशनल ट्रेडर्स का है। वेल्थ बनानी है तो डे ट्रेडिंग से ऊपर उठना होगा। इस बाजार में सबसे बेहतर विकल्प Buy and hold की है। अगर ट्रेडिंग करनी है तो उसमें भी मीडियम टर्म की सोच रखें। डेली एक्सपायरी के चक्कर में नहीं फंसें, पोजीशनल ट्रेडिंग करें। निफ्टी में लॉन्ग सौदों में कल वाला ही ट्रेलिंग SL 25,750 रखें। जबतक 25,750 के ऊपर है शॉर्ट के बारे में सोचना भी नहीं है। बाजार में नए शिखर पर सेक्टर रोटेशन चलता रहेगा। इस बाजार में रिस्क सिर्फ रेगुलेटरी या विधानसभा चुनावों का है। दोनों केस में अगर डिप मिले तो खरीदारी का मौका होगी।
