आज बिग मार्केट वाइसेज में बाजार पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Emkay Investment Managers के डायरेक्टर और CIO मनीष सोंथालिया। बाजार पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि इस समय एक नया फैक्टर जो पिछले 2-3 दिनों में उभरा है वह है मध्यपूर्व में बढ़ता तनाव। इससे वर्ल्ड वार थ्री के शुरू होने की उम्मीद तो नहीं दिख रही है। लेकिन बाजार में अनिश्चितता तो जरूर बढ़ गई है। अगर इस फैक्टर को बाहर रख दें तो बाजार इस समय गिरावट पर खरीदारी करने वाला बाजार है। बाजार में काफी ज्यादा पैसा आने के इंतजार में हैं। घरेलू निवेशक तो खरीदारी कर रही रहे है। एफआईआई भी पिछले कुछ दिनों से खरीदारी करते दिखे हैं।
एफएंडओ के नए नियमों से छोटे-मझोले शेयरों की तरफ बढ़ेगा रुझान
मनीष का मानना है कि सेबी की तरफ से एफएंडओ के लिए जो भी नए नियम लाए जा रहे हैं उसके चलते बाजार एकाएक छोटे-मझोले शेयरों की तरफ झुक जाएगा। अब चार वीकली एक्सपायरी की जगह दो एक्सपायरी ही रह जाएगी। इससे बाजार में वोलैटिलिटी कम हो जाएगी। लॉर्ज कैप्स में वॉल्यूम कम हो जाएंगे। इससे मार्जिन फंडिंग बढ़ जाएगी। इसका फायदा ब्रॉडर मार्केट को मिलेगा। ब्रॉडर मार्केट में और नए स्टॉक भी आते दिखेंगे। ऐसे में बाजार का फोकस छोटे-मझोले शेयरों पर और बढ़ता दिखेगा।
बाजार की चाल काफी हद तक क्रूड की चाल पर करेगी निर्भर
मनीष का कहना है कि मिडिल ईस्ट टेंशन पर बाजार की नजर रहेगी। आने वाले नतीजों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। ऐसे में अब बाजार की चाल काफी हद तक क्रूड की चाल पर निर्भर करेगी। मनीष का कहना है कि लार्ज कैप में आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी को मौके तलाशने चाहिए। इन सेक्टरों में वैल्यूएशन भी अच्छे हैं। FMCG में रिस्क-रिवॉर्ड अच्छे नहीं हैं। FMCG शेयरों में सुस्ती या फिर करेक्शन संभव है। FMCG सेक्टर में सिर्फ तम्बाकू से जुड़ी कंपनियां ग्रोथ और वैल्यूएशन के हिसाब से कुछ अच्छी लग रही हैं। एफएमसीजी में साइडवेज कारोबार या हल्के करेक्शन की उम्मीद है।
एल्यूमीनियम और कॉपर वाली मेटल कंपनियों पर लगाएं दांव
मेटल सेक्टर पर बात करते हु्ए मनीष ने कहा कि एल्यूमीनियम और कॉपर इस दशक के मेटल होंगे। इस सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। हालांकि चाइना की तरफ से होने वाली भारी डंपिंग के कारण स्टील पर कॉल लेना मुश्किल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।