Nifty Strategy for Today: भारतीय शेयर बाजार इस समय ग्लोबल फैक्टर्स और घरेलू दबाव के बीच तालमेल बनाने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। FII ने पिछले दो सेशन में 6,461 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की, जिसने बाजार का मूड और खराब किया। ऐसे में निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25131-25179/25210 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25265-25283/25310 पर है। वहीं पहला बेस 24983-25020 पर है जबकि बड़ा बेस 24847/24874-24931 पर है।