Get App

निफ्टी में फंसने के पूरे चांस आ रहे है नजर, बाजार में अब सावधानी से ट्रेड करने में होगी भलाई

निफ्टी बैंक में अभी “SELL ON RISE” की राय देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 55840-55010 टूटा और होल्ड किया तो नीचे 55540-55631 दिखेगा, इसी हिसाब से ट्रेड करें। 55200-55240 फिर हासिल हुआ तो ऊपर की ओर 55381-55510 टेस्ट करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:40 AM
निफ्टी में  फंसने के पूरे चांस आ रहे है नजर, बाजार में अब सावधानी से ट्रेड करने में होगी भलाई
कल दायरे में रहा, दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी है । उन्होंने इंडेक्स शॉर्ट किया है।

Nifty Strategy for Today: भारतीय शेयर बाजार इस समय ग्लोबल फैक्टर्स और घरेलू दबाव के बीच तालमेल बनाने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है।  FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। FII ने पिछले दो सेशन में 6,461 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की, जिसने बाजार का मूड और खराब किया। ऐसे में निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25131-25179/25210 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25265-25283/25310 पर है। वहीं पहला बेस 24983-25020 पर है जबकि बड़ा बेस 24847/24874-24931 पर है।

कल दायरे में रहा, दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी है । उन्होंने इंडेक्स शॉर्ट किया है। FIIs की तरफ से अब नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स 1.45 LK है। कल IT टूटा, अब निफ्टी बैंक भी गिरावट में शामिल हुई है। 20DEMA पर निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों का LOW बना।

मंथली एक्सपायरी के नजदीक निफ्टी की क्लोजिंग अहम है। 25200-25300 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। 25000 पर पुट राइटर्स जमें, नीचे 24800 पर पुट राइटर्स है।

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बाजार में अब सावधानी से ट्रेड करें, निफ्टी में यहां फंसने का भी पूरा चांस है। निफ्टी के 25000/24983 जोन में WHIPSAWS (किसी एक दिशा में ट्रेंड की उम्मीद करना लेकिन अचानक कीमत आपके विपरीत दिशा की और चली जाए) संभव है। 24983-25020 टूटा तो 24847/24874-24931 दिखेगा। निफ्टी बैंक पर उस वक्त नजर रखें। बेस-1 आया और ऊपर टिका तो पुलबैक में रजिस्टेंस-1 संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें