Credit Cards

प्राइवेट लार्ज बैंक में काफी संभावनाएं, टू-व्हीलर्स सेक्टर में भी दिखेगी तेजी: DSP MF के चिराग दगली

चिराग ने कहा कि बाजार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ये बाजार के लिए नॉर्मलाइजेशन जोन है। बाजार को लेकर पॉजिटिव व्यू रखें। सही जगह निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई स्टॉक्स ने अच्छा किया है। कई सेक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही

अपडेटेड Aug 24, 2024 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
चिराग ने आगे कहा कि लार्जकैप में बड़े प्राइवेट बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन लार्जकैप के वैल्युएशन पक्ष में है। हमने लंबी अवधि को लेकर विजन बनाया है

फेड की मीटिंग से पहले 23 अगस्त को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। जिसके चलते सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 80.12 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 81,133.31 पर और निफ्टी 11.70 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,823.20 पर बंद हुआ। कल लगभग 1810 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1603 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के फंड मैनेजर चिराग दगली (Chirag Dagli) ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि उनके फंड में अभी लार्जकैप में सबसे ज्यादा एक्सपोजर रखा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में 60 स्टॉक्स है। इस फंड में डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है। हमारा फोकस पोर्टफोलियो को बैलेंस करने पर होता है। अभी फंड का एक्सपोजर 27-28% लार्जकैप में है जबकि मिडकैप में 25%, बाकि स्मॉलकैप में निवेश किया है। अभी लार्जकैप में सबसे ज्यादा एक्सपोजर रखा है।

चिराग ने आगे कहा कि लार्जकैप में बड़े प्राइवेट बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन लार्जकैप के वैल्युएशन पक्ष में है। हमने लंबी अवधि को लेकर विजन बनाया है। लार्जकैप के वैल्युएशन किफायती नजर आ रहे है।


करेक्शन मोड में बाजार

चिराग ने कहा कि इस समय बाजार में बहुत संभावनाएं है। पिछले 18 महीने बाजार के लिए अच्छे रहेगे। स्मॉलकैप काफी अच्छा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मिडकैप से अच्छा स्मॉलकैप की परफॉर्मेंस रही है। कुछ समय से लार्जकैप अंडरपरफॉर्मर रहे है। US में टेक सेक्टर की 7-8 बड़ी कंपनियों में तेजी आई है लेकिन भारतीय बाजार की स्थिति काफी अलग है। इस सामय बाजार करेक्शन मोड में है। पिछले 12-18 महीने में बाजार ने अच्छा रिटर्न दिया है।

इमर्जिंग मार्केट में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी

चिराग ने कहा कि बाजार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ये बाजार के लिए नॉर्मलाइजेशन जोन है। बाजार को लेकर पॉजिटिव व्यू रखें। सही जगह निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई स्टॉक्स ने अच्छा किया है। कई सेक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही। बाजार में बदलाव आते रहते हैं। बाजार को टाइम नहीं कर सकते है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काफी बदलाव आ चुके। कंजम्पशन सेक्टर पहले से काफी बदल चुका। हर एक सेक्टर का ग्रोथ पर फोकस बना हुआ है। हर कंपनियां की पहले से बेहतर करने की कोशिश कर रहे है। कैपिटल इन्वेस्टमेंट को लेकर डर खत्म हुआ। भारत में FIIs का निवेश थोड़ा कम रहा है। 12-18 महीनों में डोमेस्टिक MF का इनफ्लो बढ़ा है और इमर्जिंग मार्केट में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है। बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी हुई है।

किन सेक्टर पर नजर

चिराग का कहना है कि इस समय प्राइवेट लार्ज बैंक में काफी संभावनाएं नजर आ रही है। प्राइवेट लार्ज बैंक के वैल्युएशन किफायती लग रहा है। प्राइवेट लार्ज बैंक की बिजनेस साइकिल बेहतर लग रही है। वहीं टू-व्हीलर्स सेक्टर में भी बेहतर संभावनाएं नजर आ रही है। मेक इन इंडिया, पावर कैपैक्स पर फोकस रखें।

बैंक को लेकर क्या हैं राय?

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए चिराग ने कहा कि कई चीजों को लेकर गलत नेरेटिव बना हुआ। फिनटेक आने पर ब्रांच को लेकर सवाल उठे थे। बैंकों की सभी ब्रांच आज भी जरूरी है। बड़े डिपॉजिट के लिए बड़े बैंक की ऐप की जरूरत है। बैंकों की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है। बैंक अपने आपको लगातार रीइन्वेंट कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी के साथ बैंक आगे बढ़ रहे हैं। वक्त के साथ बढ़ने के लिए रीइन्वेंट करना जरूरी है।

बाजार में रहें थोड़ा सतर्क, एग्रो केमिकल, फर्टिलाइजर कंपनियों में निवेश से होगा फायदा: दीपन मेहता

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।