फेड की मीटिंग से पहले 23 अगस्त को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। जिसके चलते सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 80.12 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 81,133.31 पर और निफ्टी 11.70 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,823.20 पर बंद हुआ। कल लगभग 1810 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1603 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के फंड मैनेजर चिराग दगली (Chirag Dagli) ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि उनके फंड में अभी लार्जकैप में सबसे ज्यादा एक्सपोजर रखा है।
