Get App

प्राइवेट लार्ज बैंक में काफी संभावनाएं, टू-व्हीलर्स सेक्टर में भी दिखेगी तेजी: DSP MF के चिराग दगली

चिराग ने कहा कि बाजार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ये बाजार के लिए नॉर्मलाइजेशन जोन है। बाजार को लेकर पॉजिटिव व्यू रखें। सही जगह निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई स्टॉक्स ने अच्छा किया है। कई सेक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 8:59 AM
प्राइवेट लार्ज बैंक में काफी संभावनाएं, टू-व्हीलर्स सेक्टर में भी दिखेगी तेजी:  DSP MF के चिराग दगली
चिराग ने आगे कहा कि लार्जकैप में बड़े प्राइवेट बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन लार्जकैप के वैल्युएशन पक्ष में है। हमने लंबी अवधि को लेकर विजन बनाया है

फेड की मीटिंग से पहले 23 अगस्त को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। जिसके चलते सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 80.12 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 81,133.31 पर और निफ्टी 11.70 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,823.20 पर बंद हुआ। कल लगभग 1810 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1603 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के फंड मैनेजर चिराग दगली (Chirag Dagli) ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि उनके फंड में अभी लार्जकैप में सबसे ज्यादा एक्सपोजर रखा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में 60 स्टॉक्स है। इस फंड में डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है। हमारा फोकस पोर्टफोलियो को बैलेंस करने पर होता है। अभी फंड का एक्सपोजर 27-28% लार्जकैप में है जबकि मिडकैप में 25%, बाकि स्मॉलकैप में निवेश किया है। अभी लार्जकैप में सबसे ज्यादा एक्सपोजर रखा है।

चिराग ने आगे कहा कि लार्जकैप में बड़े प्राइवेट बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन लार्जकैप के वैल्युएशन पक्ष में है। हमने लंबी अवधि को लेकर विजन बनाया है। लार्जकैप के वैल्युएशन किफायती नजर आ रहे है।

करेक्शन मोड में बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें