आगे के मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए हेलियस इंडिया ( Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि उनको उम्मीद थी की बाजार में एक टाइम करेक्शन आएगा और यह एक टाइम बैंड में घूमता रहेगा। बाजार में ऊपर का 25500 का बैंड तोड़ दिया उसके बाद धीरे-धीरे ये 24500 के नीचे के बैंड की और आ रहा है। लेकिन अभी के करेक्शन में बाजार सारी खराब खबरों को धीरे-धीरे पचा रहा है। पहली तिमाही के नतीजे खास नहीं रहे हैं। काफी सेक्टरों के नतीजे निराश करने वाले रहे।
आईटी से नतीजों के मौसम की शुरुआत हुई लेकिन इस सेक्टर के नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे। यूएस टैरिफ को लेकर बाजार में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इन दिक्कतों को बावजूद बाजार में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। बाजार सीमित दायरे में रहेगा,बड़ी गिरावट नहीं आएगी। बाजार में सिर्फ टाइम करेक्शन की ही आशंका है। एक-आध तिमाही बाजार इसी जोन में घूमता रहेगा।
दिनशॉ ईरानी ने बताया कि इस गिरावट में भी बाजार में रिटेल निवेशकों की तरफ से लगातार पैसे डाले जा रहे हैं। निवेशक करेक्शन का फायदा उठा रहे हैं। SIP के जरिए होने वाले निवेश में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाजार में वैल्यूएशन भी बहुत महंगे नहीं लग रहे हैं। सितंबर तिमाही से फिर से ग्रोथ आने लगेगी। वहां, से वैल्यूएशन फिर से अच्छे लगने लगेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।