बाजार में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं, वैल्यूएशन भी बहुत महंगे नहीं- दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ ईरानी ने कहा यूएस टैरिफ को लेकर बाजार में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इन दिक्कतों को बावजूद बाजार में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। बाजार सीमित दायरे में रहेगा,बड़ी गिरावट नहीं आएगी

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
दिनशॉ ईरानी ने बताया कि इस गिरावट में भी बाजार में रिटेल निवेशकों की तरफ से लगातार पैसे डाले जा रहे हैं। निवेशक करेक्शन का फायदा उठा रहे हैं

आगे के मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए हेलियस इंडिया ( Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि उनको उम्मीद थी की बाजार में एक टाइम करेक्शन आएगा और यह एक टाइम बैंड में घूमता रहेगा। बाजार में ऊपर का 25500 का बैंड तोड़ दिया उसके बाद धीरे-धीरे ये 24500 के नीचे के बैंड की और आ रहा है। लेकिन अभी के करेक्शन में बाजार सारी खराब खबरों को धीरे-धीरे पचा रहा है। पहली तिमाही के नतीजे खास नहीं रहे हैं। काफी सेक्टरों के नतीजे निराश करने वाले रहे।

आईटी से नतीजों के मौसम की शुरुआत हुई लेकिन इस सेक्टर के नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे। यूएस टैरिफ को लेकर बाजार में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इन दिक्कतों को बावजूद बाजार में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। बाजार सीमित दायरे में रहेगा,बड़ी गिरावट नहीं आएगी। बाजार में सिर्फ टाइम करेक्शन की ही आशंका है। एक-आध तिमाही बाजार इसी जोन में घूमता रहेगा।

Market today : तीन दिन की गिरावट के बाद संभलने की कोशिश में बाजार, भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी से बना दबाव


दिनशॉ ईरानी ने बताया कि इस गिरावट में भी बाजार में रिटेल निवेशकों की तरफ से लगातार पैसे डाले जा रहे हैं। निवेशक करेक्शन का फायदा उठा रहे हैं। SIP के जरिए होने वाले निवेश में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाजार में वैल्यूएशन भी बहुत महंगे नहीं लग रहे हैं। सितंबर तिमाही से फिर से ग्रोथ आने लगेगी। वहां, से वैल्यूएशन फिर से अच्छे लगने लगेंगे।

 

Buzzing Stocks : फर्टिलाइजर और एग्री शयरों में तूफानी तेजी, 11% भागा जुआरी एग्रो का शेयर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 3:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।