बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए फर्स्ट ग्लोबल की चेयरपर्सन और MD देविना मेहरा का कहना है कि बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। एक दशक तक बाजार ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया था। बाजार काफी लंबे समय के बाद ठीक से चला है। उनका कहना है कि जब बाजार ट्रेडलाइन के ऊपर रहे तब बाजार में क्रैश की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन यह स्थिति अभी बाजार में नजरनहीं आ रही है। हालांकि बाजार में छोटे-मोटे करेक्शन दिख सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को स्मॉलकैप , माइक्रोकैप शेयरों में सतर्क रहने की जरुरत है।
