Get App

बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं, स्मॉलकैप , माइक्रोकैप शेयरों से रहें सतर्क: देविना मेहरा

देविना मेहरा का कहना है कि बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। एक दशक तक बाजार ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया था। बाजार काफी लंबे समय के बाद ठीक से चला है। उनका कहना है कि जब बाजार ट्रेडलाइन के ऊपर रहे तब बाजार में क्रैश की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन यह स्थिति अभी बाजार में नजरनहीं आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 1:05 PM
बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं, स्मॉलकैप , माइक्रोकैप शेयरों से रहें सतर्क: देविना मेहरा
देविना मेहरा का कहना है कि बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। एक दशक तक बाजार ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया था।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए फर्स्ट ग्लोबल की चेयरपर्सन और MD देविना मेहरा का कहना है कि बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। एक दशक तक बाजार ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया था। बाजार काफी लंबे समय के बाद ठीक से चला है। उनका कहना है कि जब बाजार ट्रेडलाइन के ऊपर रहे तब बाजार में क्रैश की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन यह स्थिति अभी बाजार में नजरनहीं आ रही है। हालांकि बाजार में छोटे-मोटे करेक्शन दिख सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को स्मॉलकैप , माइक्रोकैप शेयरों में सतर्क रहने की जरुरत है।

गौरतलब है कि देविना मेहरा , जो कि निवेश और रिसर्च की दुनिया में बड़ा नाम है। ये भारतीय बाजार के साथ दुनिया के अन्य मार्केट की भी अच्छी समझ रखती हैं। FIRST GLOBAL को देविना तीन दशक से लीड कर रही है। इससे पहले वो सिटी बैंक के साथ भी 7 वर्षों तक काम चुकी हैं। बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 हजार करोड़ रुपये से कम मार्केटकैप वाली कंपनियों पर सतर्क रहने की सलाह होगी।

अगले 4-5 सालों में बाजार में होगी बेहिसाब कमाई, इंडेक्स छुएंगे नई ऊंचाई

इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स सेक्टर पर ओवरवेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें