Get App

कल की तूफानी तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में कंसोलिडेशन, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

Titagarh Rail Systems के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 840 के स्ट्राइक वाली कॉल 41 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 29 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 10:50 AM
कल की तूफानी तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में कंसोलिडेशन, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव
AB Fashion & Retail पर AB Fashion & Retail ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 281 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कल की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी की 25000 के ऊपर टिकने की कोशिश नजर आ रही है। लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। लगातार पांचवे दिन इसमें तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने टाटा टेक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईआरसीटीसी पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने एबी फैशन एंड रिटेल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Titagarh Rail Systems

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Titagarh Rail Systems के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 840 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 41 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 29 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Tech Future

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Tata Tech में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Healthcare में 736 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 720 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें