Get App

Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शामिल

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को अपनी 'High-Conviction Outperform' लिस्ट में शामिल किया। यहां हम CLSA की 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल ऐसे ही 12 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, 17% से लेकर 52% तक की बढ़त की संभावना जताई गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 2:54 PM
Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शामिल
Stocks to Buy: CLSA ने ओएनजीसी के शेयर को 23 मई से 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया हुआ है

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को अपनी 'High-Conviction Outperform' लिस्ट में शामिल किया। इसके अलावा इस लिस्ट में बंधन बैंक, इटरनल, डीमार्ट, ONGC, इंडस टावर्स और NHPC समेत कई शेयर पहले से ही शामिल है। यहां हम CLSA की 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल ऐसे ही 12 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, 17% से लेकर 52% तक की बढ़त की संभावना जताई गई है।

1. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

CLSA की 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' शेयरों की लिस्ट में जुड़ने वाला सबसे नया शेयर अल्ट्राटेक सीमेंट है। ब्रोकरेज ने बुधवार 17 सितंबर को इसे अपनी लिस्ट में शामिल किया और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 14,700 रुपये कर दिया।

2. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

CLSA ने बंधन बैंक के शेयर को 20 जुलाई से ही'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी हुई है। इसके लिए इसने 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर लगभग 34% तक की तेजी का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें