Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को अपनी 'High-Conviction Outperform' लिस्ट में शामिल किया। इसके अलावा इस लिस्ट में बंधन बैंक, इटरनल, डीमार्ट, ONGC, इंडस टावर्स और NHPC समेत कई शेयर पहले से ही शामिल है। यहां हम CLSA की 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल ऐसे ही 12 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, 17% से लेकर 52% तक की बढ़त की संभावना जताई गई है।