Get App

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक खरीदने से होगी तगड़ी कमाई

Apollo Tyres के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल 18 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 27 से 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 9.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 11:17 AM
गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक खरीदने से होगी तगड़ी कमाई
Voltamp Transformers पर Hem Securities की आस्था जैन ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 12880 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

HDFC बैंक ने बाजार के सेंटिमेंट खराब किये। बैंक के कमजोर Q1 अपडेट्स के बाद शेयर 4 परसेंट तक टूट गया। बैंक निफ्टी करीब 700 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अपोलो टायर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सिंजीन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एस्ट्रल पर दांव लगाया। जबकि आस्था जैन ने वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Apollo Tyres

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Apollo Tyres स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 27 से 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Syngene

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Syngene पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Syngene में 728 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 745/750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 724 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें