HDFC बैंक ने बाजार के सेंटिमेंट खराब किये। बैंक के कमजोर Q1 अपडेट्स के बाद शेयर 4 परसेंट तक टूट गया। बैंक निफ्टी करीब 700 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अपोलो टायर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सिंजीन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एस्ट्रल पर दांव लगाया। जबकि आस्था जैन ने वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-