बाजार में दूसरे दिन भी कंसोलिडेशन का मूड नजर आया। निफ्टी 18250 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स भी करीब 300 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। कोटक बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और TCS ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिली। अच्छे नतीजों से अंबर एंटरप्राज में 11 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिली। जबकि मार्जिन में गिरावट के साथ चलते ओबेरॉय रियलिटी का शेयर 5 परसेंट फिसला। ऐसे माहौल में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एस्कॉर्ट्स कुबोटो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने एबीबी इंडिया में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती ने इंडिया सीमेंट्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने ग्रैविटा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Escorts Kubota
प्रशांत सावंत ने Escorts Kubota के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 2100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 43.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 55/65 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मानस जायसवला ने ABB India पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि ABB India में 3946 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4025 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3904 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः India Cements
आशीष बहेती ने India Cements पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि India Cements में 196 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 199 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 194 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Gravita
संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Gravita का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Gravita के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 584 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में 642 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )