एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों के दम पर निफ्टी में रौनक नजर आ रही है। निफ्टी 19750 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन नए शिखर पर पहुंचा। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने टाइटन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने रिलायंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चंबल फर्टिलाइजर पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने यूनो मिंडा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
