सोना, चांदी और तांबे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, इन 6 शेयरों में भी दिखी बंपर तेजी
दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार 24 दिसंबर को सोना और चांदी के भाव अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कमोडिटी बाजार की इस जबरदस्त तेजी का सीधा असर उन शेयरों पर भी दिख रहा है, जिनका कारोबार इन धातुओ से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 शेयरों के बारे में, जो सोना, चांदी, तांबा और अन्य धातुओं की तेजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं
Hindustan Copper के शेयर बुधवार को 5% उछलकर, साल 2010 के बाद के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए
Gold, Silver, Copper at Record Highs: दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार 24 दिसंबर को सोना और चांदी के भाव अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई। वहीं चांदी की कीमत फ्यूचर्स मार्केट में 72 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू गई।
सोना और चांदी के साथ-साथ प्लैटिनम और तांबा के भाव भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। तांबे की कीमत बुधवार को 12,000 डॉलर के पार निकल गई और यह साल 2009 के बाद का इसका सबसे अच्छा साल होने जा रहा है। वहीं, एल्यूमिनियम की कीमतें 2022 के बाद के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।
कमोडिटी बाजार की इस जबरदस्त तेजी का सीधा असर उन शेयरों पर भी दिख रहा है, जिनका कारोबार इन धातुओ से जुड़ा हुआ है। इनमें से कई स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई या फिर ऑलटाइम हाई के पास कारोबार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 शेयरों के बारे में, जो सोना, चांदी, तांबा और अन्य धातुओं की तेजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।
तांबे की तेजी से चमका Hindustan Copper
तांबे की कीमतों में आई उछाल का सीधा फायदा हिंदुस्तान कॉपर को मिला है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5% उछलकर, साल 2010 के बाद के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार पांचवा दिन है, जब हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक महीने में कंपी के शेयर 38% तक चढ़ चुका है। केवल दिसंबर महीने में ही इसमें 31% की तेजी आई है, जो सितंबर के बाद इसका सबसे अच्छा मंथली प्रदर्शन है। साल 2025 में अब तक यह शेयर 73% की बढ़त दिखा चुका है, जो 2023 के बाद इसका सबसे अच्छा सालाना प्रदर्शन होने जा रहा है।
चांदी के दामों से उछला Hindustan Zinc
चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सीधा फायदा हिंदुस्तान जिंक को मिलता दिख रहा है। यह चांदी का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले 12 कारोबारी दिनों में से 10 दिन इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में इसमें 38% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 41% प्रतिशत की तेजी आई है। इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप ₹2.5 लाख करोड़ के पार निकल गया है।
सोने की चमक से रिकॉर्ड पर Manappuram और Muthoot Finance
सोने की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर लगातार छठवें दिन चढ़ते हुए बुधवार को 313.40 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। वहीं मुथूट फाइनेंस के शेयर भी लगातार चौथे दिन चढ़ते हुए अपने 3,888 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर चले गए।
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 2025 में अब तक 65% चढ़ चुके हैं और यह 2019 के बाद इसका सबसे अच्छा साल साबित हो सकता है। वहीं मुथूट फाइनेंस के शेयर 2025 में करीब 81% तक उछल चुके हैं, जिससे इसका मार्केट कैप ₹1.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। साल 2011 में लिस्ट होने के बाद से यह कंपनी का सबसे अच्छा साल हो सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी में ब्याज दरें घटने की संभावना, भू-राजनीतिक तनाव, ETF के जरिए मजबूत निवेश और सेंट्रल बैंकों की ओर से लगातार खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
NALCO, Vedanta और Hindalco के शेयर भी चमके
एल्युमीनियम की कीमतें साल 2022 के बाद की अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई हैं, जिसका असर एल्युमिनियम सेक्टर के शेयरों में भी दिखा। भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी NALCO के शेयर पिछले एक महीने में 18% बढ़कर अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 40% तक बढ़ चुका है।
इसके अलावा एल्युमीनियम बिजनेस में एक्सपोजर रखने वाले हिंडाल्को और वेदांता के शेयरों ने भी आज 24 दिसंबर के कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वेदांता के शेयर इस साल अब तक 35% बढ़ चुके हैं। वहीं हिंडाल्को के शेयरों में इस साल अब तक करीब 50% की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।